Agra News : 40 year old died in Nasha Mukti Kendra Agra, ruckus
आगरालीक्स ....आगरा में शराब की लत छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती किए गए युवक की 28 घंटे बाद मौत के बाद हंगामा। परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र पर पत्थर फेंके, पुलिस फोर्स पहुंचा। सादाबाद के कश्यप नगर निवासी 40 साल के मुकेश को शराब पीने की लत लग गई थी। परिजनों ने शराब की लत छुड़ाने के लिए गूगल पर सर्च किया, उन्हें आगरा के कालिंदी विहार स्थित प्राइवेट नशा मुक्ति केंद्र की जानकारी ली। उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र के नंबर पर कॉल लिया, उसने कहा कि दो महीने में नशे की लत छूट जाएगी और सात हजार रुपये जमा करने होंगे। मुकेश के परिजन तैयार हो गए, बुधवार को नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारी सादाबाद पहुंचे और मुकेश को अपने साथ नशा मुक्ति केंद्र में ले आए।

28 घंटे बाद ही हो गई मौत परिजनों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम चार बजे उनके पास नशा मुक्ति केंद्र से फोन आया, बताया कि मुकेश की तबीयत बिगड़ गई है और फिरोजाबाद रोड स्थित अस्पताल में भर्ती है, परिजन अस्पताल पहुंचे तब तक मौत हो चुकी थी। परिजनों ने हंगामा किया, पुलिस ने समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र पर किया हंगामा, पत्थर फेंके मुकेश की मौत से आक्रोशित परिजन शुक्रवार सुबह नशा मुक्ति केंद्र कालिंदी विहार पहुंच गए। नशा मुक्ति केंद्र के प्रबंधक और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया, पत्थर फेंके। पुलिस फोर्स पहुंच गया है और समझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।