Agra News : 40 year old man wife commits suicide after police taken in custody in doubt of bookie #agra
आगरालीक्स …..आगरा में पुलिस ने आईपीएल में सटटा लगाने के शक में युवक को उठाया, युवक की पत्नी ने किया सुसाइड किया।

आगरा के जगनेर क्षेत्र के गांव नौनी निवासी 40 साल के मनोज को सोमवार रात को पुलिस ने आईपीएल में सटटा लगाने के शक में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कुछ देर बाद परिजनों का पता चला, आरोप है कि पति को सटटे के शक में पुलिस द्वारा उठाने से पत्नी अनीता सदमे में आ गई और विषाक्त पदार्थ खा लिया, तबीयत बिगड़ने पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। मगर, तब तक अनीता की मौत हो चुकी थी।
पुलिस पर गंभीर आरोप, कराई जा रही जांच
परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि मनोज का गांव के ही एक युवक से लेन देन को लेकर विवाद चल रहा था, उसी युवक ने साजिश के तहत मनोज को झूठी सटटे की बात कहकर पुलिस से पकड़वा दिया। मनोज की पत्नी की मौत से गांव में आक्रोश है। पुलिस टीमें जांच के लिए लगाई गई हैं।