आगरालीक्स…आगरा में फिर बढ़ी कोरोना पॉजिटिव्स के मिलने की संख्या. प्रशासन ने जारी किया अपडेट…
आगरा में वैसे तो कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है और इसको लेकर कोई पाबंदियां भी लागू नहीं हैं लेकिन कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. लगातार कोरोना संक्रमित आगरा में मिल रहे हैं, राहत की बात ये है कि इसके साथ ही मरीज लगातार ठीक भी हो रहे हैं. रविवार को प्रशासन ने इसका अपडेट जारी किया जिसके अनुसार #Agra में विगत दिवस 24 घन्टे में 1500 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से 5 नये #Covid19 केस पाये गये. विगत 24 घन्टे में 4 लोग स्वस्थ्य हुये हैं. आगरा में फिलहाल 15 कोरोना मरीज हैं.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)