Agra News: 55 passengers including 9 policemen caught traveling without ticket in train…#firozabadnews
आगरालीक्स…ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए 9 पुलिसकर्मी. एक तो चेकिंग टीम को धक्का देकर हुआ फरार. कुल 55 बेटिकट पकड़े
आगरा रीजन के फिरोजाबाद जिले में नेताजी एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा करने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया. सुबह चले इस अभियान में टीम ने 9 पुलिसकर्मियों सहित 55 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा. एक दरोगा तो चेकिंग टीम को धकका देकर फरार हो गया.

बुधवार सुबह रेलवे अधिकारियों द्वारा टूंडला से इटावा तक नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग की गई. चेकिंग टीम को देखते हुए बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों में खलबली मच गई. टीम ने पेंट्री कार में बिना टिकट यात्रा कर रहे दरोगा से टिकट मांगी तो वह अभद्रता करने लगा. जब बात नहीं बनी तो वह चेकिंग टीम को धकका देकर शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की गति कम होने पर कूदकर भाग गया. इसके अलावा टीम ने 9 पुलिसकर्मियों सहित 55 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा.
रेलवे ने इनके अलावा बिना बुकिंग के लगेज ले जाने वाले यात्रियों से भी जुर्माना वसूला. इस दौरान कुल 37800 रुपये का जुर्माना वसूला गया.