आगरालीक्स ….आगरा में 48 घंटे में एक और महिला पर्यटक गिरी, फतेहपुर सीकरी में स्पेन की महिला पर्यटक बेहोश होकर गिरी, पैर में चोट।
आगरा के फतेहपुर सीकरी में शनिवार को स्पेन के टूरिस्टों का दल घूमने के लिए आया था। गर्मी भी अधिक थी, ऐसे में 60 साल की महिला पर्यटक कार्विन गेट के पास बेहोश होकर अचानक से गिर गई।
उनके साथ चल रहे पर्यटकों ने उन्हें उठाया। पर्यटक अपने गाइड के साथ स्पेनिश पर्यटक का इलाज कराने के लिए ले गए। बताया जा रहा है महिला पर्यटक के पैर में चोट लगी है।
48 घंटे में दूसरी घटना
फतेहपुर सीकरी में 48 घंटे में यह दूसरी घटना है। गुरुवार को फ्रांस की महिला पर्यटक 61 साल की एस्मा फोटोग्राफी करते समय रेलिंग सहित नीचे गिर गईं थी, उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन सिर में गंभीर चोट लगने और इंटरनल ब्लीडिंग होने से उनकी मौत हो गई थी।