आगरालीक्स ……आगरा में कोरोना के सात नए मामले मिले हैं। जानें किस क्षेत्र से मिले नए मरीज।
आगरा में कोरोना के गुरुवार को सात नए मामले आए हैं। इसमें काले का ताल दिल्ली गेट निवासी 31 साल की महिला, किरावली की 48 साल की महिला की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
आईएसबीटी पर लिए गए सैंपल, कोरोना की पुष्टि
आईएसबीटी पर 20 और 15 साल के युवक के सैंपल लिए गए। दोनों में कोरोना की पुष्टि हुई है। अवधपुरी निवासी युवती और मारुति एस्टेट के रहने वाले युवक की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।