Friday , 24 January 2025
Home आगरा Agra News: 72-hour special drain cleaning campaign started to prevent waterlogging due to rain in Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: 72-hour special drain cleaning campaign started to prevent waterlogging due to rain in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बारिश हो और जलभराव न हो, क्या ऐसा हो सकता है. इस बार नगर निगम को मिला आदेश—किसी भी कीमत पर न हो जलभराव. आदेश मिलते ही नगर निगम ने शुरू किया 72 घंटे का ये काम…

मानसून के दौरान जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए नगर निगम ने 72 घंटे का विशेष नाला सफाई अभियान प्रारंभ किया है। नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने गत दिवस प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों की जूम मीटिंग कर इस आशय के निर्देश जारी किये थे। कहा गया था कि बीते साल जिन स्थलों पर जलभराव की शिकायतें प्राप्त हुईं थीं उन स्थानों पर इस बार किसी भी कीमत पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो।

इसी आदेश के क्रम में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर नगर निगम आगरा ने बीती रात से नालों की सफाई और सिल्ट उठान के लिए विशेष अभियान प्रारंभ कर दिया है। लक्ष्य को अंजाम देने के लिए पूरे नगर क्षेत्र को 26 भागों में बांट कर स्वच्छता निरीक्षकों को आवंटित वार्डों में नाला सफाई कार्य के गहन पर्यवेक्षण के लिए 26 अधिकारियों को पर्यवेक्षण अधिकारी एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी संजीव वर्मा को आलओवर प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। निर्देश दिये गये हैें कि समस्त स्वच्छता निरीक्षक अपने अपने वार्डों में अवस्थित नाले नालियों की तलीझाड़ सफाई का काम बरसात से पहले ही करा लें।

नगरायुक्त ने बताया कि कार्य को 72 घंटे में संपादित कराने के लिए सभी जेडएसओ और एसएफआई को निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने अपने क्षेत्र में सफाई हेतु अवशेष नालों को निर्धारित अवधि में सुबह दोपहर और रात की तीन शिफ्ट में कार्य कराकर पूरा कराएं। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि कार्य को निर्धारित अवधि में पूरा करने के लिए नगर निगम ने तीस जेसीबी व चेन मशीनें लगाई हैं जो नाला सफाई के साथ ही सिल्ट उठान का काम कर रही हैं।

नगरायुक्त और मेयर ने किया नालों की सफाई का निरीक्षण
मेयर हेमलता दिवाकर और नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने नालों की सफाई कार्य का निरीक्षण किया। मेयर ने आज सुबह गढी भदौरियां में किषोर की पुलिया,अषोक नगर और खतैना नाले पर चल रहे सफाई कार्य को देखा जबकि नगरायुक्त ने आज दोपहर नाला धाकरान, नाला जगजीवन नगर,वाल्मीकि बस्ती खतैना नाला का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिषा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त के साथ सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, जेडएसओ राजीव बालियान,एसएफआई इंद्रपाल सिंह, एसएफआई परमानंद आदि रहे।

बेस्ट टू कंपोस्ट प्लांट का किया निरीक्षण–
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने राजनगर स्थित ट्रांसफर स्टेशन और वेस्ट टू कम्पोस्ट प्लांट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पर गंदगी पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। नगरायुक्त ने वहां लगी क्रश मशीन को के विषय में जानकारी ली।वहां आने वाली कूड़ा गाड़ी के संबंध में रिकार्ड चेक करने पर पता चला कि केवल दो दिवसों का रिकार्ड ही रजिस्टर में मेनटेन किया गया था। जिस पर नगरायुक्त ने नाराजगी जताई। नगरायुक्त ने राजनगर ही अवस्थित फ्लावर प्लांट का भी निरीक्षण किया। वहां उपस्थित कर्मचारी से नगरायुक्त ने मशीन को चालू कर खाद बनाने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्होंने दोनों प्लाटों पर प्रशिक्षित ऑपरेटर रखकर तकनीकि समस्याएं दूर कराने के निर्देश दिये हैं।

Related Articles

आगरा

Obituaries of Agra on 24th January 2025#Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 24 जनवरी को 2024 को उठावनी और...

टॉप न्यूज़

Agra News: Heat action plan will be implemented this summer, know how it will protect from heat…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में लागू होगा हीट एक्शन प्लान. मई और जून की गर्मियों...

आगरा

Agra News: Athlete Mitch Hutchcraft learns about the condition of elephants in Wildlife SOS…#agranews

आगरालीक्स…आगरा पहुंंचे एथलीट मिच हचक्राफ्ट ने जाना हाथियों का हाल. वाइल्डलाइफ एसओएस...

आगरा

Agra News: Tight security at all railway stations of Agra on 26 January. Disaster management room also built…#agranews

आगरालीक्स—आगरा के सभी रेलवे स्टेशनों पर 26 जनवरी को लेकर कड़ी सुरक्षा....