Agra News: 75 daughters of Agra got certificate of becoming self-reliant…#agranews
आगरालीक्स….आगरा की 75 बेटियों को मिला आत्मनिर्भर बनने का सर्टिफिकेट. अब अपनी मेहनत और हुनर से पाएंगी रोजगार. इस सेंटर पर 9 सालों से दिया जा रहा निशुल्क प्रशिक्षण
कमला नगर स्थित श्रीकृष्ण लीला समिति द्वारा संचालित श्रीकृष्ण लीला महिला उत्थान समिति सिलाई, कढ़ाई एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र पर 75 बेटियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष श्रीकृष्ण लीला समिति को शताब्दी वर्ष पूरा हो रहा है।
1924 से लगातार श्रीकृष्ण लीला का मंचन गौशाला, बल्केश्वर में किया जा रहा है। इसके इसके अंतर्गत श्रीकृष्ण लीला महिला उत्थान समिति का गठन 2013 में किया गया था। 2015 में 40 दानदाताओं के सहयोग से कमला नगर स्थित भवन में महिला एवं बालिकाओं के लिए निःशुल्क स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गयी। अब तक हजारों बेटियों केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त की आत्मनिर्भर बन चुकी हैं। उन्होंने कहा कि हर महिला के हाथ में हुनर होता है, बस आवश्यकता उसे निखार कर आत्मविश्वास के साथ आत्मनिर्भर बनने के प्रोत्साहन की होती है। श्रीकृष्ण लीला महिला उत्थान समिति यही कार्य कर रही है।
महामंत्री विजय रोहतगी ने बताया कि विगत नौ वर्षों से अब तक हजारों बेटियों को रोजगार का लाभ शिविर के माध्यम से मिल चुका है। छह माह के सिलाई, कढ़ाई एवं कम्प्यूटर कोर्स के बाद प्रमाण पत्र वितरित किये जाते हैं। प्रमाणपत्रों के आधार पर कहीं भी रोजगार या व्यवसाय आरंभ करने में प्राथमिकता मिलती है। आने वाले समय में और नये कार्स आरंभ किये जाएंगे ताकि महिलाएं सशक्त हो सकें।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक गोयल, संयोजक शेखर गोयल, आदर्श नंदन गुप्त, मुन्ना लाल गुप्ता, विष्णुअग्रवाल राधे राधे, बृजेश अग्रवाल, अनूप गोयल, शिक्षिका सीमा सिंह और खुशबू विरला आदि उपस्थित रहे।