आगरालीक्स ….आगरा में कोरोना की चौथी लहर का खतरा, पूर्व राज्य मंत्री चौधरी उदयभान के साथ ही जालमा, मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में भी मिले कोरोना पॉजिटिव। कोरोना संक्रमितों में दिल्ली और एनसीआर के 61 फीसद.
आगरा में कोरोना के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं। रविवार को 76 साल के पूर्व राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुखार के साथ पेट दर्द की समस्या होने पर जांच कराई थी, उन्हें वैक्सीन भी लग चुकी है। इसके साथ ही रविवार को मिले कोरोना के 15 नए मरीजों में जालमा संस्थान, ताजगंज और मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय से भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
कोरोना के एक्टिव केस 34
आगरा में कोरोना के नए केस बढ़ रहे हैं और दो मरीज ही ठीक हुए हैं, इससे कोरोना के एक्टिव केस भी बढ़ने लगे हैं। कोरोना के एक्टिव केस 34 हो गए हैं। राहत है कि अभी कोई मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है, सभी मरीजों का इलाज घर पर ही चल रहा है।
एसएन में 65 बेड का आईसीयू कम वार्ड तैयार
कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही एसएन मेडिकल कॉलेज में 65 बेड का आईसीयू कम वार्ड तैयार करा दिया गया है। जिससे गंभीर मरीज आने पर इलाज किया जा सके।