Agra News : 7th Standard girl student commits suicide due to friends father, arrested #agra
आगरालीक्स ….शर्मनाक, आगरा में छात्रा की फ्रेंड के पिता करते थे गंदी हरकत, मोबाइल पर चैट करने का बनाते थे दबाव, छात्रा ने की सुसाइड, फ्रेंड के पिता को पुलिस ने किया अरेस्ट।

आगरा के खंदौली क्षेत्र में सातवीं की छात्रा पास में ही रहने वाली साथी छात्रा से दोस्ती थी, छात्रा उसके घर भी आती जाती थी। साथी छात्रा का पिता उससे गंदी हरकत करने लगा, जब घर पर कोई नहीं होता था तो साथी छात्रा का पिता उसके घर जा जाता था। उससे मोबाइल पर गंदी बातें करने का दबाव बनाने लगा। इससे छात्रा परेशान थी लेकिन संकोचवश कुछ कह नहीं सकी।
छात्रा ने की सुसाइड
सोमवार को छात्रा के माता पिता घर पर नहीं थे, छात्रा का शव कमरे में लटका हुआ मिला। छात्रा के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी बहुत परेशान थी, पिछले दिनों उसने साथी छात्रा के पिता की करतूत बताई थी। इस मामले में छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी साथी छात्रा को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में अरेस्ट कर लिया है।