Agra News : Bank distribute loan Rs 1.43 crore to 200 women of SHG #agra
आगरालीक्स….. आगरा में महिलाएं अपना खुद का काम कर रही हैं, ऐसी 200 महिलाओं को बैंकों द्वारा 1.43 करोड़ का लोन दिया गया।
आरबीआई के निर्देश पर आगरा की लीड कैनरा बैंक ने अवध बैंकंट हॉल में सोमवार को मेगा क्रेडिट कैंप लगाया। इस कैंप में सेल्फ हेल्प ग्रुप (एसएचजी) की लाभार्थियों को लोन दिया गया।

मेगा क्रेडिट अभियान के दौरान 53 एस.एच. जी समूहों के 200 लाभार्थियों को रु0 1.43 करोड़ का ऋण वितरित किया गया। कार्यक्रम में एन. आर. एल. एम विभाग द्वारा उपस्थित सभी लाभार्थियों को एस. एच. जी समूहों के बारे में में जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि रीजनल प्रबंधक केनरा बैंक एवं आर्यावर्त बैंक द्वारा आगरा जिले में प्रचलित विभिन्न बैंकिंग गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें कोई भी व्यक्ति सुगमता एवं सरलतापूर्ण ढंग से ऋण प्राप्त कर सकता है।
मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन जी ने समूह की महिला लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहाँ कि बैंक द्वारा प्राप्त सभी सदुपयोग कर आजिविका गतिविधियों में लगायें।