Agra News: 8 year old innocent girl murdered in Agra…#agranews
आगरालीक्स…सनसनीखेज, आगरा में 8 साल की मासूम बच्ची की हत्या. दीवाली की शाम से हो गई थी लापता. आज सुबह नहर किनारे बोरे के अंदर मिली लाश…पुलिस कर रही जांच
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>आगरा में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. थाना मलपुरा में 8 साल की मासूम की हत्या कर दी गई है. बच्ची दीवाली की शाम से लापता थी, परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. आज सुबह बच्ची की लाश नहर किनारे बोरे के अंदर मिली. परिजनों में कोहराम मच गया है. इधर पुलिस मौके पर हपुंच गई. लोगों ने आक्रोश भी जताया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>दिवाली की शाम गुरुवार को करीब साढ़े 6 बजे गांव की रहने वाली एक 8 साल की बच्ची लापता हो गई थी. आज सुबह इसका शव नहर किनारे बोरे में पड़ा मिला. पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने आक्रोश जताया. कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बच्ची के शव को नहर बाईपास पर रख दिया और जाम लगा दिया. लोगों ने बताया कि बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था. तंत्र—मंत्र के च्चकर में बच्ची की हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.