Wednesday , 15 January 2025
Home आगरा Agra News: 82 girl students were vaccinated in Ujala Cygnus Rainbow to prevent cervical cancer…#agranews
आगराहेल्थ

Agra News: 82 girl students were vaccinated in Ujala Cygnus Rainbow to prevent cervical cancer…#agranews

आगरालीक्स…सर्वाइकल कैंसर की गंभीरता को समझिए. हर 8 मिनट पर इससे एक महिला की हो रही मौत. बचाव को वैक्सीनेशन जरूरी, उजाला सिग्नस रेनबो में लगा 82 छात्राओं को लगाया टीका…

देश में सर्वाइकल कैंसर से प्रत्येक 8वें मिनट पर एक महिला की मौत होती है। इसे रोकने के उद्देश्य से रोटरी क्लब ऑफ आगरा ग्रेस आगे आया है। गुरुवार को क्लब की ओर से उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों की 82 बालिकाओं के टीके लगाए गए। लक्ष्य 500 डोज का है।

मुख्य अतिथि रोटरी के डिस्ट्रिक गवर्नर नीरव निमेष अग्रवाल  ने कहा कि क्लब सामाजिक संस्था है। जरूरतमंदों की मदद के साथ साथ हम सात सरोकारों पर काम कर रहे हैं जिनमें पर्यावरण संरक्षण, साफ सफाई एवं स्वच्छ जल, डिजीज प्रिवेंशन एंड प्रोटेक्शन, कम्युनिटी इकोनॉमिक डेवलपमेंट, बेसिक एजुकेशन एंड लिट्रेसी, चाइल्ड एवं मैटरनल सेफ्टी आदि शामिल हैं। विशेष अतिथि एसीएमओ पीयूष जैन ने रोटरी क्लब के कार्यों की प्रशंसा की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

क्लब की संस्थापक प्रेसिडेंट एवं रेनबो आईवीएफ की एमडी डॉक्टर जयदीप मल्होत्रा ने बताया कि हमारे देश में हर साल तीन लाख से ज्यादा सर्वाइकल कैंसर के नए मरीज सामने आ रहे हैं। पूरी दुनिया के 20 प्रतिशत केस भारत में हैं। यानी हर पांचवां मरीज भारत से है। कुछ साल पहले तक इससे सर्वाधिक मौतें होती थीं। जागरूकता अभियान और वैक्सीनेशन के चलते इसका ग्राफ घटा है। अब सर्वाधिक मौतें ब्रेस्ट कैंसर से हो रही हैं।

रोटरी क्लब ऑफ आगरा ग्रेस की प्रेसिडेंट रुचि अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन से ही सर्वाइकल कैंसर को खत्म किया जा सकता है। रोटरी क्लब इंडिया और रोटरी क्लब इंटरनेशनल जागरूकता अभियान और वैक्सीनेशन कैंप लगा कर इस मुहिम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। इस तरह के प्रोग्राम आगे भी होते रहेंगे। क्लब की सचिव डॉक्टर नीतू चौधरी ने सभी का आभार जताया और कहा कि सेक्सुअल इंफेक्शन की वजह से होने वाली इस बीमारी को 9 से 14 साल तक की उम्र में टीके लगवाकर  रोका जा सकता है। इस उम्र में दो डोज लगती हैं, दो से छह महीने के अंतराल पर। 15 से 26 साल की उम्र में तीन लगती हैं। वैक्सीन 45 साल की उम्र में भी लगाई जा सकती है।

आईवीएफ विशेषज्ञ डॉक्टर निहारिका मल्होत्रा ने सर्वाइकल कैंसर और टीकाकरण के बारे में बालिकाओं को जानकारी दी। प्रोग्राम का संचालन मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र मल्होत्रा ने किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष गरिमा मंगल, एजी अशोक टंडन,मंजूषा, प्रीति मोहन, रोटरी क्लब ऑफ आगरा ताज सिटी के प्रेसिडेंट अमिताभ, असिस्टेंट गवर्नर पीएन अस्थाना और थान सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

आगरा

Obituaries of Agra on 15th January 2025#Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 15 जनवरी को 2024 को उठावनी और...

आगरा

Agra News: Shyam Baba’s Temple decorated with colorful kites in Agra on Makar Sankranti…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के जीवनी मंडी में रंगबिरंगी पतंगों से सजा श्याम बाबा का...

आगरा

Agra News: Thakur ji flew kite in Shri Premmanidhi ji temple of Agra. Festival of Makar Sankranti celebrated with pomp…#agranews

आगरालीक्स…कान्हा अटा चढ़ि चंग उड़ावत हो, आगरा के श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर में...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Green expressway will be built between Agra and Aligarh, map ready…#agranews

आगरालीक्स…आगरा से अलीगढ़ का सफर होगा आसान. ग्रीन एक्सप्रेस वे बनेगा. सिर्फ...