Agra News: Rotary Club Agra gave information about good touch
Agra News: Agra ranked third in category one in Clean Air Survey 2024…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की हवा कितनी स्वच्छ, इसका सर्वेक्षण आया है. यूपी के इन शहरों में आगरा भी हुआ शामिल. जानें आगरा की हवा कितनी है साफ
आगरा की हवा कितनी स्वच्छ है इसके लिए स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 की रिपोर्ट सामने आई है. यूपी के 10 लाख आबादी से अधिक के शहरों के बीच हुए इस सर्वेक्षण में आगरा टॉप 3 शहरों में शामिल है. एनसीएपी शहरों की वायु गुणवत्ता में सुधार के उपायों का मूल्यांकन करता है. इसके तहत देश के 131 शहरेां की स्व मूल्यांकन रिपोर्ट का मूल्यांकन किया गया. जयपुर में 7 सितंबर को इन शहरों को सम्मानित किया जाएगा.
तीन श्रेणियों में हुआ सर्वेक्षण
तीन श्रेणियों के अनुसार शहरों की वायु गुणवत्ता का सर्वेक्षण किया गया. इनमें श्रेणी एक में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरेां को रखा गया तो श्रेणी दो में 3 लाख से 10 लाख तक की आबादी वाले शहरों को शामिल किया. तीसरी श्रेणी में तीन लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों को शामिल किया गया.
यूपी के आगरा, फिरोजाबाद, झांसी और रायबरेली शामिल
श्रेणी वन में यूपी के आगरा को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 22024 में तीसरा स्थान मिला है. हालांकि आगरा पिछली बार की अपेक्षा पिछड़ गया क्योंकि पिछली बार इस सर्वेक्षण में आगरा दूसरे स्थान पर रहा था.
दूसरी श्रेणी में फिरोजाबाद को पहला स्थान मिला है. यानी 3 से 10 लाख तक की आबादी वाले शहरेां में फिरोजाबाद की हवा सबसे साफ रही. वहीं इस श्रेणी में झांसी को तीसरा स्थान मिला है.
तीसरी श्रेणी में यूपी के रायबरेली ने पहला स्थान प्राप्त किया है. यहां पर वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के सााि ही शहर में हरियाली बढ़ाई गई है.