Agra News: 82 year old Dheeraj Singh of Agra won bronze medal in the 66th National Trapshooting Championship…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के 82 वर्षीय धीरज सिंह ने 66वीं राष्ट्रीय ट्रैपशूटिंग चैम्पियनशिप में जीता ब्रान्ज मेडल…
अगर दिल में सभी कठिनाइयों से लड़ने की शक्ति है तो बढ़ती उम्र में भी आदमी सफलता की ऊंचाइयां छू सकता है. कुछ ऐसा ही किया है आगरा के 82 साल के धीरज सिंह ने जिन्होंने 66वीं राष्ट्रीय ट्रैपशूटिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता है.
डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज, दिल्ली में चल रहे राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के ट्रैप इवेंट में आगरा के धीरज सिंह कांस्य पदक जीतकर उपलब्धि हासिल की है. इसके साथ ही shot gun इवेंट में रिनाउंड शॉट घोषित हुए। धीरज सिंह की इस उपलब्धि पर आगरा के शूटिंग गेम के खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त किया है तथा उनका कहना था की धीरज सिंह हम लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है.