आगरालीक्स…Agra News : आगरा में ट्रांसपोर्ट नगर पर हादसा, घर जा रही बुजुर्ग महिला की ट्रक की टक्कर से मौत। ( Agra News : 90 year old died in accident at Transport Nagar crossing Agra#Agra)
आगरा के सूरजपुर बस्ती ट्रांसपोर्ट नगर की रहने वाले 90 साल की संतो देवी पैदल अपने घर जा रहीं थीं। ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे से आगे ट्रक ने सड़क पर पैदल जा रहीं संतो देवी को चपेट में ले लिया। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।
ट्रक छोड़कर भाग गया चालक
हादसे के बाद भीड़ एकत्रित होने पर ट्रक को छोड़कर चालक भाग गया। पुलिस के पहुंचने पर आक्रोशित लोगों ने ट्रांसपोर्ट नगर में वाहनों का लोड बढ़ने और तेज गति से ट्रक चलाने के आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ट्रक के नंबर से उसके मालिक और चालक का पता लगा रही है।