आगरालीक्स….लोकसभा चुनाव में सुरक्षा की अहम जिम्मेदारी निभाएंगे होमगार्डस. यूपी से उत्तराखंड जाएंगे 9000 होमगार्ड्स जवान. क्यूआरटी, बाडी प्रोडक्टर से लैस रहेंगे होम गार्ड
आगरा की एनआईसी के वीडियो कान्फेंस रूम में संजीव कुमार शुक्ल, डीआईजी होमगार्डस, आगरा की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु तैयारियों के दृष्टिगत 09 मण्डलों के अधीनस्थ 37 जनपदों जनपद के होमगार्डस विभाग के सभी फील्ड अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग की गयी। उत्तराखण्ड राज्य हेतु उत्तर प्रदेश से भेजे जा रहे 9000 होमगार्ड्स जवानों की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस बार क्यूआरटी (क्विक रिसपांस टीम) बनायी जायेगी, जिसमें चुस्त-दुरूस्त, लम्बे जवानों को बाडी प्रोडक्टर आदि उपकरण से लैस रहेंगे। प्रत्येक जनपद में क्यूआरटी (क्विक रिसपांस टीम) निर्वाचन ड्यूटी की निर्धारित संख्या के अनुपात में बनायी जायेगी। उत्तराखण्ड राज्य को भेजे जाने वाले जवानों को मौसम के दृष्टिगत जैकेट, कम्बल आदि
उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था पर चर्चा की गई। उत्तराखण्ड जाने वाले 9000 जवानों को उत्तराखण्ड राज्य से ही परिवहन व्यवस्था / बसें उपलब्ध करायी जायेगी, यही बसें पुनः इन जवानों को उत्तर प्रदेश राज्य के द्वितीय चरण के चुनावी जनपद में वापस लायेंगी। क्योंकि उत्तराखण्ड के वाहन चालक को उत्तराखण्ड के रास्ते आदि के बारे में अधिक जानकारी होने के कारण सुगमता होगी।
इन जनपदों के लिए हुई वीडियो कान्फ्रेसिंग
आगरा/मथुरा /फिरोजाबाद/मैनपुरी/अलीगढ/हाथरस/एटा /कासगंज/मुरादाबाद/अमरोहा/रामपुर/संभल / बिजनौर /मेरठ/बुलन्दशहर/गौतमबुद्धनगर/गाजियाबाद/हापुड/बागपत/सहारनपुर/मुजफफरनगर/ शामली / बरेली/बदायूँ/पीलीभीत/शाहजहाँपुर/सीतापुर/लखीमपुरखीरी/उन्नाव/रायबरेली/हरदोई/ कानपुरनगर/कानपुर देहात / फतेहगढ/इटावा औरैया/झांसी