Agra News : 9th Standard Student molested four year old girl child in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में नौवीं के छात्र ने बच्ची को घर बुलाकर किया रेप, माफी मांगने पर समझौता लेकिन बच्ची की दादी ने छात्र को सजा दिलाने की ठानी, दर्ज कराया मुकदमा।
आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में 14 साल का नौवीं का छात्र मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखता रहता था, चार दिन पहले बालिका अपने घर पर अकेली थी। छात्र उसे बहाने से अपने घर बुलाकर ले गया और उसके साथ रेप किया। बच्ची रोते हुए घर पहुंची उसने अपने परिजनो को बताया बच्ची को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। छात्र और उसके परिजनों ने परिवारजनों से माफी मांग ली, बदनामी के डर से बच्ची के परिजनों ने भी पुलिस में शिकायत नहीं की।
दादी बच्ची को लेकर पहुंची थाने
लेकिन इस घटना के बाद से बच्ची की दादी ने ठान लिया कि छात्र को सजा दिलवाई जाएगी। चार दिन बाद दादी अपने साथ बच्ची को लेकर थाने लेकर पहुंची। एसीपी सदर अर्चना सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले में विवेचना की जा रही है।