Agra News : Radha Swami Satsang Sabha President & Vice President evicted from encroachment from government land #agra
आगरालीक्स…. आगरा में राधा स्वामी सत्संग सभा के पदाधिकारियों को सरकारी जमीन पर किए गए कब्जों से किया बेदखल, कब्जा नहीं हटाया। अब चलेगा बुलडोजर, मांगा गया पुलिस फोर्स।
आगरा के राधा स्वामी सत्संग सभा द्वारा खासपुर, मनोहरपुर, जगनपुर में रास्ते, खेल के मैदान, बिजीघर की जमीन पर कब्जा करने के आरोप में राजस्व विभाग की टीम ने थाना न्यू आगरा में सत्संग सभा के अध्यक्ष गुरु प्रसाद सूर, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव और अनूप श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
16 सितंबर को कब्जा हटाने के लिए दिया गया था सात दिन का समय
मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही जिन सरकारी जमीनों पर कब्जा किया गया है वहां से कब्जा हटाने के लिए 16 सितंबर को सात दिन का समय लिया गया था। इसके बाद भी कब्जा नहीं हटाया गया। सत्संग सभा ने कब्जा हटाने के लिए अतिरिक्त समय मांगा था, अतिरिक्त समय देने से इन्कार कर दिया गया।
सरकारी जमीनों पर किए गए कब्जों से किया बेदखल
कब्जा न हटाने पर राजस्व विभाग की टीम ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। तहसीलदार सदर रजनीश वाजपेयी द्वारा शुक्रवार देर रात राधा स्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष और दो उपाध्यक्ष द्वारा सरकारी जमीनों पर किए गए कब्जों से बेदखल करने के आदेश जारी कर दिए गए।
पुलिस फोर्स को साथ लेकर आज होगी कार्रवाई
शुक्रवार रात को सरकारी जमीन से सत्संग सभा के पदाधिकारियों को बेदखल करने के आदेश जारी होने के साथ ही पुलिस फोर्स मांगा गया है। शनिवार को आज पुलिस फोर्स को साथ लेकर राजस्व विभाग की टीम नियमानुसार बेदखल करने की कार्रवाई करेगी।