आगरालीक्स…आगरा में सड़क किनारे चल रहे युवक को कैंटर ने रौंदा. मौके पर ही मौत…
आगरा के थान शमसाबाद क्षेत्र में आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में पैदल जा रहे युवक की मौत हो गई. राजाखेड़ा मार्ग पर आज दोपहर तेज रफ्तार कैंटर ने एक राहगीर को अपनी चपेट में ले लिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और सड़क जाम कर दिया. करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रहे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर जाम खुलवाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. कैंटर चालक को हिरासत में लिया गया है.
मृतक युवक का नाम 35 वर्षीय कुंवर सिंह है. कुंवर सिंह मजूदरी का काम करता था और आज वह अपने घर से आगरा एक अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देखने के लिए जा रहा था. मामले मे पुलिस इंस्पेक्टर शमसाबाद वीरेश पाल ने कहा कि सड़क हादसे में मौत हुई है. कैंटर चालक को हिरासत में लिय गया है. गाड़ी भी कब्जे में है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.