आगरालीक्स…आगरा के एमजी रोड पर बिल्डिंग निर्माण में लगे 105 श्रमिकों को रोटरी क्लब ऑफ आगरा ने बांटे कंबल. कहा—ये श्रमिक और उनके परिवार भी हमारी जिम्मेदारी
शहर में बढ़ती ठंड और शीत लहर के मद्देनजर, रोटरी क्लब ऑफ आगरा ने आज सामाजिक सेवा के तहत एमजी रोड स्थित अंजना सिनेमा निर्माण स्थल पर कार्यरत 105 श्रमिकों को कंबल वितरित किए। क्लब की अध्यक्ष, रोटेरियन नम्रता पणिकर ने कहा कि इन निर्माण स्थलों पर काम करने वाले अधिकांश श्रमिक छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से अपने परिवार और बच्चों के साथ आते हैं। इनके पास रहने की उचित सुविधाओं का अभाव होता है, जिससे ठंड के दौरान ये विषम परिस्थितियों का सामना करते हैं।
रोटेरियन नम्रता पणिकर ने कहा, “यह श्रमिक और उनके परिवार, जो हमारे लिए आवासीय और व्यावसायिक भवनों का निर्माण करते हैं, हमारी जिम्मेदारी हैं। उन्हें सुरक्षित रखना और उनकी आवश्यकताओं का ध्यान रखना हमारा सामाजिक दायित्व है।” उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष क्लब का लक्ष्य 500 जरूरतमंदों को कंबल वितरित करना है। कार्यक्रम में रोटेरियन रेखा कपूर, रोटेरियन संगीता अग्रवाल, रोटेरियन सुनील कपूर, उपाध्यक्ष रोटेरियन जीतेन्द्र जैन, और एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी रोटेरियन मनोज आर. कुमार का विशेष योगदान रहा।