आगरालीक्स….आगरा से उज्जैन महाकाल के दर्शन को निकली 300 श्रद्धालुओं की टोली. महाकाल की नगरी में होगा भक्ति का महारास
आस्था भक्ति मण्डल बेलनगंज द्वारा 10वीं वार्षिक यात्रा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंच गई। जिसमें 300 भक्तजन यात्रा में भक्तिभाव के साथ शामिल हुए। संस्थापक राजू भगत, अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अनिल खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकाल की नगरी उज्जैन में महाकाल मंदिर में तीन अगस्त को भजन संध्या के साथ भस्म आरती में सभी भक्तजन भाग लेंगे। जहां द्वापर में शिवजी श्रीकृष्ण के साथ रास रचाने सखी रूप धर कर वृन्दावन पहुंचे थे, वहीं इस बार संस्था द्वारा शिव की नगरी में राधा-कृष्ण की झांकी व महारास का आयोजन कराया जाएगा।
भजन संध्या में आगरा के कलाकार गिरजेश मुदगल व दीक्षा शर्मा भोले शिव पार्वती के भजनों से भक्ति के रंग बिखेंरेंगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से महेश अग्रवाल, आरके श्रोतिया, विद्युत अग्रवाल, संजय बंसल, दीपक ढल, कमल फतेहपुरिया, संजय गुप्ता, नीलेश गोयल, योगेश भारद्वाज, मनोज भगत, ऋषभ वर्मा, देव अग्रवाल, अमन, अतुल गुप्ता, बलवीर ठाकुर सोनू, अनिल, सतीश अग्रवाल, रेखा भगत, रेखा अग्रवाल, सपना जैन, शालिनी खंडेलवाल, लता अग्रवाल आदि उपस्थित थे।