Agra News: Electromagnetic chair will treat urine related problems in
Agra News: Women celebrated Hariyali Utsav with green sarees, green bangles…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में हरियाली तीज की रंग बिखरने लगे हैं. हरी साड़ियां, हरी चूड़ियों के साथ महिलाओं ने मनाया हरियाली उत्सव…
धरती ने श्रृंगारित होकर गीत गाया है हरियाली तीज का, सावन के झूलों पर हिलमिल सभी ने गुनगुनाया है गीत तीज का। माथुर वैश्य हरियाली तीज उत्सव में तीजोत्सव की ये ही धूम दिखाई दे रही थी। शनिवार को पचकुइयां स्थित शकुंतला देवी ओमप्रकाश गुप्ता स्मृति नगर (माथुर वैश्य महासभा भवन) में 600 से अधिक महिलाओं ने माथुर वैश्य हरियाली तीज उत्सव का आनंद लिया। समारोह में निर्मला हरिओम गुप्ता और नगर आयोजक कंचन अवनीशकांत ने ध्वजारोहण किया। उद्घाटन संगीता राजीव गुप्ता ने किया। दीप प्रज्जवलन आशा विनाेद सर्राफ ने किया।
स्वागाताध्यक्ष अनीता विजय गुप्ता ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम समन्वयक नीरा दिनेश और शालिनी दिनेश गुप्ता ने बताया कि आयोजन में आगरा सहित फतेहाबाद, फिरोजाबाद आदि से 600 से अधिक महिलाओं ने सहभागिता की। सावन की मल्हारों संग मनोरंजक खेल के साथ उत्सव को आगे बढ़ाया गया। रेखा, हेमामालिनी, मुमताज, साधना, नंदा आदि की अदाओं और स्टाइल के साथ महिलाओं ने रैंप पर रेट्रो थीम के अन्तर्गत कदमताल करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपमा गुप्ता ने संचालन किया। आरती अग्रवाल और अनीता गुप्ता ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर नलिनी, संगीता, कमलेश, शाेभा, शशि, शकुंतला, अनुराधा, उमा, रजनी, संगीता, विनीता, कुमकुम, संध्या, तृप्ति, उर्मिला, कल्पना, अंजली, प्रीति, श्रुति, शिवानी, पदमा, पूनम आदि का सहयोग रहा।