Agra News: A huge Sargi fair will be organized at GIC Ground in Agra dedicated to Karva Chauth…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के जीआईसी ग्राउंड में लगेगा विशाल सरगी मेला. करवाचौथ को लेकर समर्पित होगा ये मेला. झूलों के साथ स्टॉल व सरगी क्वीन जैसी प्रतियोगिताएं भी होंगी…
पंजाबी विरासत परिवार द्वारा रविवार 13 अक्टूबर को जीआईसी मैदान पंचकुइयां पर विशाल सरगी मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला महिलाओं के करवाचौथ व्रत को लेकर समर्पित होता है. इसकी एक प्रेस वार्ता गुरुवार को महाजन भवन जयपुर हाउस में संपन्न हुई। इसमें रानी सिंह ने बताया कि इस दिन सरगी मेले बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है व पूरा पंजाबी विरासत परिवार और सभी महिला पुरुष आते हैं.
पंजाबी विरासत परिवार के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल वर्मा ने बताया कि इस साल भी बच्चों के लिए मेले में झूले, बड़ों के लिए स्टॉल व सरगी क्वीन जैसी कई प्रतियोगिताएं होंगी. इसमें आगरा की कई महिलाएं भाग ले रही हैं. इस दौरान महामंत्री बंटी ग्रोवर, कुसुम महाजन, मीडिया प्रभारी भूपेश कालरा, सुनंदा अरोड़ा व अन्य मौजूद रहे। कोर कमेटी सुनिता मेहता, पारुल महाजन, इंदु, पल्लवी, दीपाली, शिला बहल, रानी स्वानी, डॉली छाबरा, अंजना, मोनिका सचदेव आदि मौजूद रहे।