आगरालीक्स…आगरा में एक साथ बनीं काफी संख्या में टॉयलेट. जानिए क्यों बनीं, कारण जानें
आगरा के हरीपर्वत चौराहे से आप घटिया की ओर जाएंगे तो एमडी जैन की दवार के सहारे आपको काफी संख्या में अस्थाई टॉयलेट दिखाई देंगे. आपने शायद ही इससे पहले एक साथ इतनी संख्या में एक ही स्थान पर इतने टॉयलेट नहीं देखें होंगे लेकिन यहां ऐसा है. इन टॉयलेट में इंग्लिश व देशी सीट्स लगाई गई हैं और पानी आदि की पूरी व्यवस्था की गई हैं. आधे टॉयलेट तैयार हो चुके हैं तो आधे में अभी गेट लगना रह गए हैं जो कि कल तक पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे.
4000 जैन श्रद्धालु पहुंचे हैं आगरा
दरअसल आगरा में इस समय 4000 जैन श्रद्धालु पहुंचे हैं. ये सभी दिगम्बर जैन श्रद्धालु एमडी जैन स्थित महावीर दिगंबर जैन मंदिर में आज से शुरू हुए श्रावक संस्कार शिविर में पहुंचे हैं. आगरा में भोपाल, ललितपुर, आसाम, इंदौर, फिरोजाबाद, बरेली सहित कई शहरों से ये श्रद्धालु यहां आए हुए हैं. निर्यापक श्रमण मुनिपुंगव 108 श्री सुधासागर जी महाराज सानिध्य में हो रहे 30 वां श्रावक संस्कार शिविर का आज शुभारंभ हो गया. इस 30वां श्रावक संस्कार शिविर 4 हजार शिविरार्थी पहुंचे. मानो ऐसा लग रहा था की संपूर्ण आगरा नगर धर्म के वातावरण से प्रज्वलित हो रहा हो. यह शिविर 10 दिन तक यहां चलेगा. ऐसे में इनके लिए ये अस्थाई व्यवस्था की गई है.