आगरालीक्स…आगरा में होटल की रिसेप्शनिस्ट में पहले की दोस्ती, फिर प्यार भरी बातें. ऐसे उलझे प्रॉपर्टी डीलर गंवा बैठा 6.77 लाख रुपये…
आगरा में एक होटल की रिसेप्शनिस्ट ने एक नेता को अपने प्रेमभरे जाल में ऐसा उलझाया कि नेताजी 6.77 लाख रुपये गंवा बैठे. होश आने पर अब उन्होंने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना सैंया क्षेत्र में एक युवक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं. उसने बताया कि वो अक्सर दोस्तों और परिवार के साथ यमुना किनारा स्थित एक होटल में खाना खाने जाया करते थे. वहां रिसेप्शन पर एक महिला से उनकी मुलाकात हुई. रिसेप्शनिस्ट अक्सर खाना आर्डर लेने के दौरान बात करने आती थी और एक दिन बहाने से फोन नंबर ले लिया जिसके बाद वो जोक्स आदि भेजने लगी. धीरे—धीरे करके दोस्ती हो गई.
एक दिन युवती ने घूमने के लिए कहा तो इस दौरान चोरी छुपे गलत अवस्था में होने के वीडियो उसने बना लिए. इसके बाद वीडियो दिखाकर वह पैसे की डिमांड करने लगी. न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी. समाज में बदनामी के भय से आनलाइन और आफलाइन तरीके से रिसेप्शनिस्ट ने उससे 6.77 लाख रुपये ले लिए. इसके बाद भी वह और डिमांड करने लगी.
पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर ने थाना ताजगंज में शिकायत दर्ज कराई है. उसने बताया कि युवती मैनपुरी के भौगांव की रहने वाली है और वहपूर्व में भी कई लोगों को निशाना बना चुकी है और दुष्कर्म और अन्य धााओं में मुकदमे दर्ज करा चुकी है.