Agra News : Fire break out in Momo’s shop in Kamlanagar Agra, Video#Agra
आगरालीक्स..( agra News) . आगरा में मोमोज की दुकान में लगी भीषण आग, आग की लपटें हुई बेकाबू, वीडियो। ( Agra News : Fire break out in Momo’s shop in Kamlanagar Agra, Video)
आगरा के कमला नगर मेन मार्केट में पेट्रोल पंप के बगल में मोमोज की दुकान है। पेट्रोल पंप बंद है, पेट्रोल पंप के सामने बिल्डिंग बनी हुई है।इसमें पीछे दुकानें हैं और आगे फास्ट फूड के कई काउंटर हैं। बुधवार को मोमोज के काउंटर के पीछे बनी दुकान से आग कीन लपटें उठने लगी, आग की लपटों की चपेट में मोमोज का काउंटर भी आ गया, देखते ही देखते आग की लपटें बेकाबू हो गई। दुकान से आग की लपटें उठती देख आस पास के दुकानदार आ गए। पुलिस भी पहुंच गई।
आग की लपटें होती गई तेज
कुछ ही देर में आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि आग बुझाने के लिए स्थानीय लोग दुकान के पास तक पहुंचने का साहस नहीं दिखा सके। फायर बिग्रेड को सूचना दी गई है।