Agra News: Teachers took out Tricolor Yatra with patriotic slogans in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में देशभक्ति नारों के साथ शिक्षकों ने निकाली तिरंगा यात्रा. आप्टा के आवाहन पर 165 शिक्षण संस्थाओ के 300 शिक्षकों और बच्चे हुए शामिल
आगरा प्रोग्रैसिव टीचर एसोसिएशन (आप्टा) की ओर से सूरसदन से शहीद स्मारक तक तिरंगा यात्रा निकाली गयी। वंदे मातरम की गूंज के साथ आप्टा के संरक्षक व कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने हरी झंडी दिखा कर शुरुआत की। कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि देश की आजादी में रणबांकुरों ने अपनी जान देकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया था। देश की आजादी में शहीदों का बहुत बड़ा योगदान है। देश की आन बान शान तिरंगा को सलामी देना ही भारतीयता की पहचान है।
संस्थापक व संयोजक डॉ. सुनील उपाध्याय ने कहा कि देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए सभी को अपनी भागीदारी निभानी होगी। देशभक्ति के गीतों की धूम के साथ शुरू हुई तिरंगा यात्रा में शहर की 165 शिक्षण संस्थाओ के 300 शिक्षकों और बच्चो ने यात्रा में शामिल होकर भारत की एकता व अखंडता का सन्देश दिया। शिक्षकों ने तिरंगा यात्रा में आये बच्चो को आजादी के आन्दोलन के इतिहास, गाँधीजी के दाण्डी मार्च व अमृत महोत्सव के महत्व के बारे में बताया ।
अध्यक्ष डॉ मोहित दीक्षित और महासचिव मुकेश मिरचंदानी ने कहा कि शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन कर श्रद्धांजली दी गई। इस तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों के हाथों में तिरंगा और भारत माता की जय…, वंदे मातरम की गूंज से वातावरण आनंदित हो उठा। इस अवसर पर डॉ सुनील उपाध्याय कोषाध्यक्ष ,वैभव बंसल, उपाध्यक्ष अनिल रजवानी, अंकुर जैन, मनोज बघेल, नितिन मित्तल, नीरज शर्मा, संतोष गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, सुभाष झा, मोहित सिंह, समीर चतुर्वेदी उमेश टिन्ना, हरीश चौधरी, दीपक धनकनी, नीरज शर्मा आदि मौजूद रहे।