Agra News: A zoonotic diagnostic lab was established at SNMC, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के एसएन में खुली जूनोटिक डायग्नोस्टिक लैब. कुत्ते, बिल्लियों आदि जानवरों से फैलने वाले रोगों की होगी जांच व उपचार…अभी ये जांचें रहेंगी बिल्कुल फ्री
जूनोटिक रोग या जूनोसिस संक्रामक रोग हैं जो जानवरों से मनुष्यों को फैल सकते हैं। ऐसे रोगों की जांच एवं उपचार के लिए मरीज हित में एसएन मेडिकल कॉलेज में जूनोटिक डायग्नोस्टिक लैब की स्थापना की गई है. प्रधानाचार्य प्रोफेसर डा. प्रशांत गुप्ता के अनुसार एसएन के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में यह लैब प्रदेश की द्वितीय लैब है जो कि नेशनल वन हेल्थ प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एण्ड कण्ट्रोल जूनोसिस प्रोग्राम NOHP-PCZ के अंतर्गत स्थापित की गयी है.
डा0 विकास कुमार, नोडल अधिकारी सेन्टिनल सर्विलांस साइट NOHP-PCZ ने बताया कि जूनोसिस से संबंधित प्रारंभिक दौर में Scrub Typhus, Leptospira, Brucellosis, Toxoplasmosis की जांच को निशुल्क आरम्भ किया जा रहा है। डा. अंकुर गोयल, विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अनुसार भविष्य में जूनोसिस लैब द्वारा उपरोक्त बीमारियों के अतिरिक्त अन्य जूनोटिक बीमारियों की जांच का कार्य भी किया जायेगा। जिससे आगरा व आस-पास के जिलों में जूनोसिस बीमारी से ग्रसित एवं संदिग्ध मरीजों की जांच कर संक्रमण की रोकथाम एवं मरीजों का उपचार सुगमता से उच्च गुणवत्ता के साथ किया जा सकेगा।