Agra News: Accident on Agra-Delhi highway, truck hits car coming for Banke Bihari darshan, three killed…#agranews
आगरालीक्स…आगरा—दिल्ली हाइवे पर एक्सीडेंट, बांकेबिहारी दर्शन को आ रही कार को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन की मौत. मरने वालों में मां—बेटे भी
आगरा दिल्ली हाइवे पर आज दिल्ली से आ रही कार में ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जिसमें मां—बेटे भी शामिल हैं. कार सवार सभी लोग दिल्ली के रहने वाले थे और वो बांकेबिहारी के दर्शन को वृंदावन आ रहे थे. हादसे में देा चोटिल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
दिल्ली के पंजाबीबाग के रहने वाले थे सभी
दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित सेमसुदा कॉलोनी में दीपक रहते हैं. दीपक आज अपनी मां स्नेहलता, पिता ज्ञानचंद्र और दीपक के दोस्त की पत्नी प्रीति त्यागी व एक बच्चा ठाकुर बांकेबिहारी जी के दर्शन के लिए मथुरा वृंदावन आ रहे थे. हाइवे पर जैंत थाना क्षेत्र में गांव अल्लैहपुर के पास दोपहर करीब तीन बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया और बुरी तरह से टक्कर मार दी. हादसे में दीपक, उनकी मां स्नेहलता और दोस्त की पत्नी प्रीति की मौत हो गई है. दीपक के पिता और बच्चा घायल हैं.
हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि मृत लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.