Agra News: Action against auto and e-rickshaw drivers. Police removed the front seat and additional accessories…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में आटो और ई रिक्शा चालकों पर धड़ाधड़ एक्शन. पुलिस ने आगे की सीट और अतिरिक्त एसेसरीज हटाईं..बदले में आटो चालकों ने बढ़ाया किराया…
गुरुद्वारा गुरु का ताल पर हुए दिल दहला देने वाले हादसे के बाद पुलिस के निशाने पर आटो चालक और ई रिक्शा चालक आए हुए हैं. तीन दिन से धड़ाधड़ इनके खिलाफ एक्शन लिए जा रहे हैं. पुलिस का क्षमता से अधिक सवारियां भरकर चलने वाले आटो के खिलाफ कमर कस ली है. लगातार अभियान चलाया जा रहा है. आटो के चालक सीट के बराबर में लगी अतिरिक्त सीटों को हटवाया गया. वहीं ई रिक्शा में से भी अतिरिक्त एसेसरीज को हटाई जा रही हैं. पुलिस का यह अभियान हर क्षेत्र में चल रहा है. हालांकि पुलिस की तमाम सख्ती को धता बताकर कई आटो चालक से ज्यादा सवारियां लेकर आटो चालक बेखौफ दौड़ रहे हैं. पुलिस ऐसे आटो चालकों पर भी एक्शन ले रही है.
आज सुबह से ही सड़कों और चौक-चौराहों पर सक्रिय पुलिस ने दर्जनों आटो को पकड़ा और चालक सीट के दोनों ओर सवारियों के बैठने के लिए लगाई गईं अतिरिक्त सीटों को हटवाया. साथ ही दर्जनों आटो के चालान किए गए. पुलिस द्वारा आलम यह है कि पुलिस से बचने के लिए आटो चालक गलियों से होकर गुजर रहे हैं और चौराहों से पहले ही सवारियों को उतार रहे हैं. इसके चलते सवारियों को भी खासी परेशानी उठानी पड़ रही है.
आटो चालकों ने बढ़ाया किराया
अपने खिलाफ चले अभियान का बदला आटो चालक सवारियों से किराया बढ़ाकर ले रहे हैं. सभी रूटों पर आटो चालकों ने सवारी किराया बढ़ा दिया है. जहां 5 रुपये लग रहे थे वहां अब वे 10 रुपये ले रहे हैं. जहां 10 रुपये सवारी लग रहा था वहां अब 15 से 20 रुपये लिए जा रहे हैं.