Agra News : Action will be taken against big builders for illegal construction in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में बड़े बिल्डरों पर होगी कार्रवाई, एडीए से बिना मानचित्र स्वीकृत अवैध कालोनियां के निर्माण किए जाएंगे ध्वस्त।
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बैठक में कहा कि एडीए से बिना मानचित्र स्वीकृत अवैध कालोनियां के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये, खास तौर पर बडे विल्डर्स जो अवैध कालोनियां बना रहे है, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये, जिससे छोटे विल्डर्स अवैध कालोनियां बनाना बन्द कर दे।

ताजमहल पर गाइड और चालकों का ड्रेस कोड
ताज महल पर अवैध गाइडो, लपको, टैक्सी चालको द्वारा अधिक वसूली आदि के सम्बन्ध में लगातार शिकायते प्राप्त हो रही है, इस प्रकार व्यवस्था बनायी जाये कि अधिकृत गाइडो, चालकों की एक ड्रेस कोड बनाया जाये और इन्हें बैच दिये जाये और सीओ ताज सुरक्षा एवं सम्बन्धित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बाहर से आने वाले पर्यटन एक अच्छा अनुभव करें क्यूकि आगरा का मुख्य व्यवसाय पर्यटन ही है, इसलिए उन पर आगरा का बुरा प्रभाव न पडे और वह एक अच्छा अनुभव करें। अधिकृत गाइड, फोटोग्राफर्स आदि को कार्य एवं व्यवहार के सम्बन्ध में एन0जी0ओ0 से मिलकर प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा सकता है। मथुरा में आगामी दिनों में जन्माष्टमी आदि के लिए समस्त व्यवस्थाये कर ली गयी है। कृष्ण जन्म भूमि पर्यटन एवं आस्था के दृष्टिगत मुख्य स्थल है, यहां कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में समय-समय पर धर्मगुरूओं के साथ बैठक का आयोजन कर व्यवस्था पूर्ण कर ली गयी है।