आगरालीक्स…आगरा में राम बारात के दौरान आई ये समस्या तो होगा सख्त एक्शन. एक सप्ताह का अल्टीमेटम. जानें कब निकलेगी रामबारात
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के आदेश के अनुपालन में प्र.सहायक आयुक्त राज्य कर(पूर्व मनोरंजन कर) रामदयाल रावत ने अवगत कराया है कि जनपद-आगरा में उत्तर भारत की 130 वर्ष पुरानी श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन दिनांक 28 सितंबर से 28 अक्टूबर तक प्रस्तावित है। जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में 22 अगस्त को बैठक आयोजित की गयी जिसमें श्री रामलीला कमेटी के महामंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि समिति में लगभग 50 कार्यकारिणी सदस्य एवं 3300 सदस्य है।
आगरा की ऐतिहासिक श्री रामचन्द्र जी की वर यात्रा दिनांक 10 अक्टूबर को शाम 4 बजे श्री मनकामेश्वर मन्दिर से आरम्भ होकर रावतपाडा, जौहरी बाजार, सुभाष बाजार, दरेसी न.1, दरेसी 02, छत्ता बाजार कचहरी घाट, बेलनगंज पथवारी, धूलियागंज, घटिया, छिली ईंट रोड, फुलट्टी बाजार, सेव का बाजार, किनारी बाजार, कसरेट बाजार पर समाप्त होकर जनकपुरी को जायेगी।
जिला प्रशासन द्वारा निरीक्षण में उक्त मार्ग एवं जनकपुरी स्थल पर अवैध खंभे,केबिल एवं इन्टरनेट के तार, छज्जों पर लटके /अव्यवस्थित झूलते हुए पाये गये हैं,जिससे शोभा यात्रा में निकलने बाली झांकियों को निकलने में बाधा उत्पन्न होती है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों के अनुपालन में निर्देशित किया जाता है कि एक सप्ताह में मार्गों पर केबिल एवं इन्टरनेट के तारों को कम से कम 20 फुट की ऊँचाई पर व्यवस्थित करना, अवैध खंभों को हटाना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में आपके इन्टरनेट एवं केबिल तारों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर दी जायेगी जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी आपकी होगी होगी।