Agra News: Woman injured after falling from two-storey terrace due to monkey attack in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बंदरों के झुंड ने खाना खा रहे पति—पत्नी पर बोला हमला. महिला को दो मंजिला छत से नीचे फेंका…
आगरा में बंदरों द्वारा की जाने वाली घटनाएं अब लगता है आम सी होती जा रही हैं. ताजमहल पर बीते महीनों में कई घटनाएं ऐसी सामने आईं जिसमें बंदरों द्वारा किए गए हमले से कई पर्यटक घायल हो गए. नगर निगम द्वारा बंदरों की नसबंदी की जानी हैं और इसके लिए वन विभाग की ओर से अनुमति भी दे दी गई है लेकिन अभी ये सब कागजों में ही है. इधर बंदरों का उत्पात शहर में बहुत बढ़ गया है. आज शनिवार को एक महिला को बंदरों के झुंड ने छत से नीचे गिरा दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई. महिला उस समय अपने पति के साथ छत पर खाना खा रही थी और तभी बंदरों का बड़ा झुंड वहां आ गया.

ये है पूरा मामला
मामला शाहगंज के केदारनगर का है. यहां रहने वाले प्रमोद के मकान में कुछ काम चल रहा है जिसमें सिकंदरा के पश्चिमपुरी में रहने वाले बब्बू और उनकी पत्नी कोमल मजदूरी कर रही हैं. शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे दोनों पति पत्नी खाना खाने के लिए छत पर गए. खाना खा ही रहे थे कि तभी अचानक एक बंदरों का बड़ा झुंड वहां आ गया ओर उन्होंने हमला बोल दिया. कोमल से रोटी छीनने को हमला कर दिया. कोमल ने विरोध किया तो बंदरों ने उसे छत से धक्का दे दिया जिससे वह पड़ोस की छत पर पड़ी प्लास्टिक की शेड पर गिर गई. शेड टूटने से वह नीचे गिर गई जिससे उसके वह बुरी तरह घायल हो गई. उसके चेहरे और शरीर में कई जगह चोट लग गई.
चीख सुनकर मौके पर मौजूद लोग वहां पहुंचे. उन्होंने घायल कोमल को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया. पति बब्बू का कहना है कि वह दो सप्ताह से यहां काम कर रहे हैं और दोपहर के समय छत पर धूप में खाना खाते हैं. रोज एक दो बंदर आते थे लेकिन उन्हें भगा दिया जाता था लेकिन आज बंदरों का झुंड यहां आ गया.