आगरालीक्स…आगरा में 265 और 100 वर्ग गज में बन रहे निर्माणों को एडीए ने किया सील. ताज व्यू चौराहे पर एक दुकान को तोड़ा…
आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माणों पर एक्शन लिया जा रहा है. गुरुवार को भी एडीए ने ताजगंज वार्ड में तीन अवैध निर्माणों पर एकशन लिया. यहां बिना नक्शा स्वीकृत कराए निर्माण किए गए थे. दो निर्माणों पर सील लगाई गई जबकि एडीए की टीम ने एक दुकान को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया.

यहां हुआ एक्शन
धांधुपुरा के नगला टीन में छत्रपति शिवाजी म्यूजियम के पीछे मुरारीलाल द्वारा करीब 265 वर्गगज में ग्राउंड फ्लोर, फस्र्ट फ्लोर और सेकेंड फ्लोर पर निर्माण किए गए जिन्हें एडीए ने सील कर दिया. वहीं तांगा स्टैंड के पास 100 गज भूमि पर आरसीसी कॉलम खड़े करके टिन शेड लगाए गए थे, इन्हें भी एडीए की टीम ने सील कर दिया.
इसके अलावा ताज व्यू तिराहा पर ताज इन होटल के सामने भी कार्रवाई की. एडीए ने यहां भूपेंद्र सिंह और देवेंद्र सिंह द्वारा भूतल पर लगभग 60 वर्गफीट में निर्मित की जा रही दुकान को ध्वस्त करा दिया. यह अवैध रूप् से बनाई जा रही थी. सीलिंग एवं ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के समय एडीए के सहायक अभियंता, प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम और सचल दस्ता मौजूद रहा.