आगरालीक्स ….आगरा में अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चल रहा है। एडीए की टीम ने 10 हजार वर्ग मीटर में विकसित की जा रही कॉलोनी में किए गए निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

एडीए के सहायक अभियंता वीएन सिंह का कहना है कि न्यू आगरा क्षेत्र के सिकंदरपुर में खसरा संख्या 52 में दिनेश कुमार अग्रवाल और संजय अग्रवाल कॉलोनी का निर्माण कर रहे थे। करीब 10 हजार वर्ग मीटर में विकसित की जा रही कॉलोनी के लिए एडीए से मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया गया था। कॉलोनी में सड़क बनी हुई थी, नाला भी बन गया था और प्लाट भी काटे जा चुके थे। एडीए द्वारा मानचित्र स्वीकृत किए बिना निर्माण करने पर नोटिस भी जारी किया गया था, इसके बाद भी काम चल रहा था।
पुलिस के साथ पहुंची एडीए की टीम ने निर्माण किया ध्वस्त
नोटिस देने के बाद भी कोई जवाब न देने पर मंगलवार को थाना न्यू आगरा की पुलिस फोर्स के साथ एडीए की टीम सिकंदरपुर पहुंची। टीम ने कॉलोनी में किए गए निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान एडीए के अवर अभियंता एसके सोलंकी, केपी सिंह मौजूद रहे।
10 दिन में तीसरी कार्रवाई
एडीए द्वारा अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पिछले 10 दिनों में एडीए की टीम ने तीन कॉलोनियों पर कार्रवाई की, निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
सांकेतिक फोटो