Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Agra News : ADA demolish construction in Durga Nagar & GS Enclave in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में एडीए ने एक हजार वर्ग गज में विकसित की जा रही दो कॉलोनियों में चला बुलडोजर, दोबारा निर्माण पर दर्ज होगा मुकदमा।
आगरा में मानचित्र पास कराए बिना विकसित की जा रही कॉलोनियों के खिलाफ एडीए द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को मौजा गुत्तिला में संस्कार वैली पब्लिक स्कूल के सामने इनर रिंग रोड के पास खसरा संख्या 124 पर रघुवीर सिंह ने सात हजार वर्ग गज भूमि पर दुर्गा नगर के नाम से कॉलोनी विकसित की थी लेकिन नक्शा पास नहीं कराया। कॉलोनी में सड़क का निर्माण करने के बाद प्लाट बेचे जा रहे थे, एडीए ने रघुवीर सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया, इसके बाद 22 नवंबर 2022 को निर्माण पर रोक लगा दी। बारा बार नोटिस देने के बाद भी मानचित्र पास नहीं कराया। एडीए के प्रवर्तन दल ने कॉलोनी में किए गए निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।
जीएस एन्क्लेव पर कार्रवाई
एडीए ने दूसरी कार्रवाई ताजगंज क्षेत्र में रजरई रोड बी ब्लॉक में जितेंद्र द्वारा तीन हजार वर्ग गज में विकसित की जा रही जीएस एन्क्लेव कॉलोनी पर कार्रवाई की। इससे पहले 29 अक्टूबर 2022 को एडीए द्वारा कॉलोनी में निर्माण रोकने के लिए नोटिस दिया था, इसके बाद भी मकान बना दिए गए। टीम ने निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
दर्ज कराया जाएगा मुकदमा
एडीए वीसी चर्चित गौड़ का मीडिया से कहना है कि दोनों कॉलोनियों की रिपोर्ट पुलिस को भी दी जा रही है। यहां दोबारा निर्माण किया जाता है तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।