Agra News: ADA demolished the colony built on another 9 bigha land in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में प्लॉट खरीदने से पहले अच्छी तरह से जानकारी ले लें. आगरा में एक और 9 बीघा भूमि पर बनी कॉलोनी को एडीए ने किया ध्वस्त…
हर कोई व्यक्ति् चाहता है कि उसका अपना एक घर हो. इसके लिए वह कैसे न कैसे अपनी पूंजी को जमा करके प्लॉट खरीदना चाहता है लेकिन अगर वही प्लॉट अवैध कॉलोनी में खरीद लिया तो चिंता होना लाजिमी है. आगरा में ऐसी ही कई सारी अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही हैं जो एडीए से एप्रूव्ड नहीं की जाती है. ऐसे में इन अवैध कॉलोनियों को एडीए की ओर से ध्वस्त किया जा रहा है. पिछले एक साल में कई सारी कॉलोनियां एडीए ने ध्वस्त की हैं.
आज भी एडीए ने ताजगंज वार्ड के बमरौली कटारा, एकता रोड, फतेहाबाद रोड पर विकसित हो रही एक कॉलोनी को ध्वस्त किया. प्रभारी प्रवर्तन के निर्देशन में सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता के नेतृत्व में, विकासकर्ता अंकुर अग्रवाल द्वारा मौजा बमरौली कटारा, एकत्रा रोड, फतेहाबाद रोड, ताजगंज वार्ड आगरा पर लगभग 9 बीघा भूमि पर सड़कों का निर्माण करते हुये विकसित की गयी अनाधिकृत कॉलोनी को प्रवर्तन टीम द्वारा सचल दस्ता एवं जेसीबी की सहायता से उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-27 के अन्तर्गत ध्वस्त कर दिया गया है.