आगरालीक्स…Agra News : आगरा में एडीए में प्रदर्शन पर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं पर मुकदमे के बाद अभियंताओं के कार्य क्षेत्र बदले गए। प्रवर्तन दल पर लगाए थे भ्रष्टाचार और मनमानी के आरोप। ( Agra News : ADA engineers work area changed #Agra )
आगरा में सोमवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने एडीए कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। लोहामंडी वार्ड के अभियंताओं पर निर्माण पर सीलिंग में भ्रष्टाचार और मनमानी के आरोप लगाए थे। इस मामले में एडीए के प्रवर्तन दल प्रभारी की तहरीर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित ब्रज क्षेत्र के मंत्री गौरव राजावत सहित 40 50 के खिलाफ बलवा, सरकारी कार्य में बाधा का मुकदजा दर्ज कराया था।
अभियंताओं के कार्य क्षेत्र में किया गया बदलाव
लोहामंडी वार्ड के सहायक अभियंता सतीश कुमार को हटाया गया है। लोहामंडी वार्ड के अवर अभियंता पंकज शुक्ला को इसी वार्ड में सहायक अभियंता के पद पर प्रोन्नत किए गए। उनकी जगह जेई धर्मवीर बंसल को लोहामंडी वार्ड के अवर अभियंता की जिम्मेदारी सौंपी है। ये अभियंत्रण खंड चार का भी काम देखेंगे। जेई राजीव कुमार को हरीपर्वत वार्ड प्रथम में प्रवर्तन दल व इनर रिंग रोड का काम दिया गया है। ये छत्ता वार्ड में प्रवर्तन भी देखेंगे। जेई भानु प्रताप को इनर रिंग रोड पर विद्युत कार्य, छत्ता वार्ड में प्रवर्तन दल के कार्य की जिम्मेदारी दी है। जेई बिजेंद्र सिंह प्रथम को अभियंत्रण खंड चार व पांच के काम और जेई धीरेंद्र कुमार को विद्युत खंड में तैनात किया गया है।