Agra News: ADA now fully in action against defaulters in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बकायेदारों के खिलाफ अब पूरी तरह से एक्शन में आया एडीए. 960 बकायेदारों के घर पर नोटिस चस्पा, फोटोग्राफी कराई…इस डेट तक की दी मोहलत
आगरा में बकायेदारों के खिलाफ अब आगरा विकास प्राधिकरण यानी एडीए पूरी तरह से एक्शन के मूड़ मेंआ गया है. विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार आगरा में बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है लेकिन अब एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ के निर्देशन में 5 टीमें बनाई गई हैं. संयुक्त सचिव सोम कमल के अनुसार अब तक 960 बकायेदारों के घर बकाया जमा करने का नोटिस चस्पा कर दिया गया है और इसकी फोटोग्राफी भी कराई गई है. शेष बकायेदारों के खिलाफ भी एक सप्ताह में नोटिस चस्पा कर दिए जाएंगे.

बता दें कि आगरा विकास प्राधिकरण का बकायेदारों पर 500करोड़ का बकाया है. ऐसे में अब नोटिस चस्पा कर यह इस बकाये को वसूलने की कार्रवाई की जा रही है. धनराशि जमा नहीं कराए जाने पर बकायेदारों के खिलाफ नियम अनुसार कार्यवाही भी होगी. जिन लोगों ने एडीए से भवन और भूखंड आवंटन के बाद रजिस्ट्री नहीं कराई है और बकाया जमा नहीं कराया है उनका आवंटन निरस्त भी किया जाएगा.