Agra News : Planning for Prawns, Pangasius Fish commercial production
Agra News : ADA, town planner work on SN Medical college, integrated campus #agra
आगरालीक्स…आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में लेडी लायल को भी शामिल किया जा रहा है। एडीए के टाउन प्लानर एसएन के इंटीग्रेटेड कैंपस की प्लानिंग करेंगे, एसएन आए प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने एसएन के डॉक्टरों के साथ बैठक की
मंगलवार को प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग, आलोक कुमार एसएन मेडिकल कॉलेज में योग दिवस में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। वरिष्ठ छात्रावास में डॉ. दिव्या श्रीवास्तव और डॉ. कमल भारद्वाज ने योग कराया। उन्होंने मेडिकल छात्रों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए जिंदगी में योग को शामिल के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। एसएन मेडिकल कालेज में शोध कार्य को बढ़ावा देने के साथ ही शैक्षिक स्तर को सुधारने पर जोर दिया।
एडीए के टाउन प्लानर से तैयार कराया जाएगा इंटीग्रेटेड कैंपस का नक्शा
एसएन मेडिकल कॉलेज में लेडी लॉयल जिला महिला चिकित्सालय को शामिल किया जा रहा है। इन दोनों कैंपस को मिलाकर एसएन को इंटीग्रेटेड कैंपस बनाया जाएगा, इसके लिए 69 बिल्डिंग ध्वस्त की जाएंगी। प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने एडीए के उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पैंसिया के साथ लेडी लॉयल का निरीक्षण किया और एडीए के टाउन प्लानर से नक्शा बनाने के लिए कहा। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि इंटीग्रेटेड कैंपस के लिए काम चल रहा है। बिल्डिंग ध्वस्त होने के बाद कैंपस का काम शुरू होगा। प्रमुख अधीक्षक डॉ. ब्रजेश शर्मा, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. बलवीर सिंह, डॉ. एके आर्या, डॉ. हिमांशु यादव, डॉ. सरोज सिंह, डॉ. जूही सिंघल आदि मौजूद रहे।