Agra News: ADA VC Rajendra Pensiya transferred, Ajay Kumar Dwivedi will be the new ADA VC of Agra
आगरालीक्स…आगरा के एडीए उपाध्यक्ष राजेंद्र पैसिया का हुआ ट्रांसफर. अब ये होंगे एडीए के नये उपाध्यक्ष
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शनिवार को कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इनमें आगरा के आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) उपाध्यक्ष राजेंद्र पैसिया का नाम भी शामिल हैं. एडीए उपाध्यक्ष राजेंद्र पैसिया का तबादला कर उन्हें नगर विकास विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. उनके स्थान पर लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी को आगरा का नया एडीए उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा लखनऊ, गोरखपुर, हमरीपुर सहित कई जिलों के आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.