Agra News: See two pictures of Yamuna in Agra on Ganga Dussehra and send your opinion…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में गंगा दशहरा पर यमुना की दो तस्वीरें देखें. एक में पानी लबालब है तो दूसरी में पानी कम और गंदगी बहुत ज्यादा. वजह क्या. आप भी दें राय….

आज गंगा दशहरा रहा. आगरा में गंगाजल भले ही आ गया हो लेकिन बहुत से लोग गंगा दशहरा पर यमुना स्नान करने जाते हैं. लेकिन आज लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या यही रही कि कि वो यमुना स्नान करने के लिए कहां जाएं…यमुना में गंदगी भरमार है. कई जगह तो हालात बेहद खराब हैं जहां नहाना तो दूर पैर रखना भी लोग नहीं चाहते. आज यमुना की दो तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें एक में तो पानी लबालब नजर आ रहा है तो वहीं दूसरे में गंदगी की भरमार है. पहला फोटो पोइया घाट का है तो दूसरा एत्माद्दौला के पीछे यमुना आरती स्थल का. इन दोनेां ही फोटोज में यमुना के दो अलग—अलग रूप दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में जो लोग पोइया घाट के पास रहने वाले हैं वो तो यमुना में नहाने के लिए पहुंच गए लेकिन इसके अलावा अन्य घाटों पर हालात बहुत खराब नजर आए.
यमुना की साफ सफाई को लेकर कई सालों से योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन धरातल पर इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला है. वर्षों बीत गए हैं लेकिन यमुना की हालत जस की तस है.