Agra News : Adhik Mas, Purushottam Mas end Today #agra
आगरालीक्स …आज से अधिकमास, जिसे पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं समाप्त हो रहा है। 19 साल बाद सावन का महीना 59 दिन का है। आज अधिकमास की अमावस्या है, आज के दिन गंगा स्थान के साथ ही श्राद्ध और दान का बहुत महत्व है।

18 जुलाई को शुरू हुआ अधिकमास 16 अगस्त यानी आज समाप्त हो जाएगा। अधिकमास में चार सोमवार को लोगों ने व्रत रखा, 21 और 28 अगस्त को सावन के दो सोमवार हैं, इसके साथ ही सावन का महीने समाप्ह हो जाएगा।
अधिकमास की अमावस्या का महत्व
अधिकमास की अमावस्या का बहुत अधिक महत्व है, 15 अगस्त दोपहर में अमावस्या तिथि लग गई थी और 16 अगस्त दोपहर तीन बजे तक अमावस्या तिथि रहेगी। उदया तिथि को मानने वालों के लिए आज अधिकमास की अमावस्या है। अमावस्या पर गंगा स्थान करने का बहुत महत्व है। गंगा स्थान नहीं कर पा रहे हैं तो घर पर नहाते समय पानी में गंगाजल डाल लें। आज के दिन भोले नाथ की पूजा का भी विशेष महत्व है। साथ ही पितरों को श्राद्ध और तर्पण का भी विशेष महत्व माना गया है।