आगरालीक्स…आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग सीजन 12 में रोमांचक दौर के मुकाबले जारी, तीसरे दिन आध्यंत टाइटंस की एकतरफा जीत
आगरा के विजय नगर कॉलोनी स्थित स्पोर्ट्स बज में आयोजित आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग सीजन 12 में रोमांचक दौर के मुकाबले जारी हैं।
तीसरे दिन पहला मुकाबला अध्ययन टाइटन व टीसा के मध्य खेला गया। जिसमें पहले 60 प्लस डबल्स में टाइटंस के यश मेहता और निखिल की जोड़ी ने टीसा के राहुल पालीवाल और नितिन की जोड़ी को 3-0 से हराया।
अंडर 17 डबल्स में टीसा के अक्षत और वंश की जोड़ी ने टाइटंस के आकाश और धैर्य को 2-1 से हराया।
ओपन डबल्स में टाइटंस के शुभम व सुमित ने टीसा के नदी और निष्कर्ष को 2-1 से हराया।
मिक्स डबल्स में टाइटंस के आयुष व सृष्टि की जोड़ी ने टीसा के राजन व आराध्या की जोड़ी को 2-1 से हराया।
80 + डबल्स में टाइटंस के राहुल व प्रकाश ने टीसा के दिनकर व राजीव को 3-0 से हराया।
इसी के साथ अत्यंत टाइटन ने टीसा को 11-4 से हराया।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट जज महेश नौटियाल नोटियाल, एस.पी. हॉस्पिटल के ओनर मयंक, कावेरी हाउसिंग की रुचि, डिप्टी कमिश्नर जीएसटी कमिश्नर रितु सिंह, संघ के सचिव राहुल पालीवाल, चैयरमेन विनोद शीतलानी, आसिफ अली जी, संजय कालरा, उदय गोयल, निश्चल जैन, होशियार सिंह तरकर, सुमित कपूर, यश मेहता, उपस्थित रहे।
निर्णायक मंडल में एमपी भल्ला, वर्षा चाहर, प्रणव कुमार, संतोष तिवारी शामिल रहे।