आगरालीक्स…आगरा के नामी सट्टेबाज, गैंगस्टर आरिफ के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई. 4.5 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर की जब्त. मौके पर कई थानों का फोर्स रहा मौजूद…अब इसके साथियों का नंबर
आगरा प्रशासन की ओर से शुक्रवार को नामी सट्टेबाज आरफि उर्फ गुड्डू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. मुस्लिम बहुल क्षेत्र मंटोला में रहने वाले सट्टेबाज और जुआरी व गैंगस्टर आरिफ उर्फ गुड्डू के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करते हुए उसकी लगभग 4.5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई. प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान कई थानों का फोर्स मौके पर मौजूद रहा.
शुक्रवार सुबह कई थानों की पुलिस के साथ एसीएम की मौजूदगी में ढोल बजाकर गैंगस्टर आरिफ के घर मुनादी और नोटिस चस्पा कर कुर्की की कार्रवाई की गई. पुलिस के अनुसार बीते एक दशक से आरिफ और उसके साथियों लखन, विष्णु, शेखर और देवेंद ठाकुर उर्फ डीके का वर्चस्त है. यह लोग अपराधी प्रवृत्ति के हैं और संगठित होकर जुआ और सटटा करवाते हैं. अकेले आरिफ पर अलग—अलग थानों में अब तक जुआ, सट्टर, गैंगस्टर व गुंडा एक्ट समेत 27 मुकदमे दर्ज हैं.
एसपी सिटी के अनुसार अपराधी आरिफ ने अपराध से अकूत संपत्ति बनाई थी. डीएम ने उसकी संपत्ति कुर्क करने की परमिशन दी थी.शुक्रवार को आरिफ और उसकी पत्नी के बैंक खाते, दो पहिया वाहन समेत छह घरों को जब्त कर लिया गया है. इनकी अनुमानित कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपये है. उसके मकान पर नोटिस चस्पा किया गया है. अन्य अपराधियों की लिस्ट भी तैयार की गई है.