आगरालीक्स…अक्षय तृतीया पर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ को लेकर एडवाइजरी जारी. दर्शन को आने से पहले श्रद्धालुओं को दी गई ये सलाह
शुक्रवार को अक्षय तृतीया है. इस दिन वृंदावन के ठाकुर श्री बांकेबिहारी के दर्शन को लेकर काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए मंदिर प्रबंधन की ओर से इस बार एडवाइजरी जारी की गई है. प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को वृंदावन आने से पहले भीड़ और मार्गों की सही स्थिति जानने की सलाह दी है और कहा है कि बुजुर्ग, दिव्यांग, छोटे बच्चे, बीमार एवं श्वांस रोगी न आएं.
मंदिर प्रबंधक मुनीष कुमार ने बताया कि दर्शनार्थी मंदिर प्रबंधन और पुलिस द्वारा बनाएगए वनवे रूट चार्ट पर ही चलें. नियमों का पालन करें. मंदिर आते समय कीमती सामान, ज्वैलरी अपने साथ न लाएं. मंदिर परिसर के पास जूता चप्पल की कोई व्यवस्था नहीं है जूता चप्पल मंदिर के प्रवेश मार्गों से पहले तिराहे—चौराहों पर बने निशुल्क जूता घरों में उतारकर ही आएं. इसके आलवा जेबकतरों, चेन कतरों और मोबाइल चोरों से सतर्क रहें. मंदिर में आने से पहले बुजुर्ग एवं बच्चों की जेब में नाम, पता और फोन नंबर लिखी पर्ची अवश्य लिखकर रखें, ताकि बिछुड़ने पर वह पुन: मिल सकें.