आगरालीक्स…आगरा में युवक ने युवती के सिर में गोली मारी, फिर खुद को कर लिया शूट. युवती के पिता ने कहा—बेटी पर बुरी नजर थी उसकी. पांच बच्चों का था बाप….वीडियो देखें
आगरा के खेरागढ़ में सनसनीखेज घटना सामने आई है. खेरागढ़ के कमाल गांव में रहने वाले विनय ने बंडपुरा के रहने वाली एक युवती प्रीति के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. बाद में उसी तमंचे से खुद की कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना पर जब मौके पर लोग पहुंचे तो वहां दोनों की लाशें खून से लथपथ पड़ी थी और दोनों के सिर के चीथड़े उड़े हुए थे. घटना से गांव में सनसनी फैल गई है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और फोर्स तैनात किया गया है.
जानिए क्या है मामला
कमाल गांव में विनय रहता है जो कि बंडपुरा के रहने वाले अमर सिंह के साथ खेती पर काम करता था. शाम के समय विनय ने अमर सिंह की बेटी प्रीति को किसी बहाने से गांव के बाहर खेतों में बुलाया. यहां बुलाकर विनय ने उसके सिर में तमंचा सटाकर गोली मार दी और फिर अपनी कनपटी पर लगाकर फायर कर लिया. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. प्रीति से 100 मीटर की दूरी पर विनय का शव पड़ा था और उसके हाथ से कुछ दूरी पर बंदूक थी. पुलिस ने दोनों की लाशों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
युवती के पिता अमर सिंह ने बताया कि विनय परमार अच्छा आदमी नहीं था. अक्सर लड़ाई करता रहता था. गांव में उसकी किसी से नहीं बनती थी. उसके पास तमंचा था जिसे दिखाकर वह रौब जमाता था. मेरी बेटी प्रीति पर उसकी बुरी नजर थी. वो उससे बात करने को कहता था लेकिन बेटी बात करने से मना करती थी. इस पर उसने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. वहीं पुलिस का कहना है कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है. गांव मेंमाहौल खराब न हो इसके लिए फोर्स तैनात कियागया है.