आगरालीक्स…आगरा में कड़कड़ाती सर्दी के लिए रहे तैयार. दो दिन बाद मौसम तेजी से होगा ठंडा. जानिए क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान
आगरा में सर्दी बढ़ गई है. रात और सुबह के साथ अब दिन में भी थोड़ा थोड़ा सर्दी का अहसास होने लगा है. लोग अब दोपहर में भी गर्म कपड़े पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं रात और दिन के तापमान मेंभी तेजीसे कमी होना शुरू हो गई है. लेकिन मौसम विभाग ने दो दिन बाद आगरा में कड़कड़ाती ठंड के आसार जताए हैं. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भारी कमी देखने को मिल सकती है. न्यूनतम तापमान जहां 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तो वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक जा नीचे आ सकता है.
विभाग के अनुसार सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 31.46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अभी भी ऊपर है.