आगरालीक्स…आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग सीजन 12 का शुरू, पहले दिन अफसर स्मैशर्स ने सैक कावेरी वॉरियर्स को टाई मैच में हराया, 6 दिन में पांच टीमों के बीच 65 मैच खेले जायेंगे
आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग सीजन 12 का शानदार शुभारंभ विजयनगर कॉलोनी में स्थित स्पोर्ट्स बज्ज एकेडमी में 24 दिसंबर को शाम 4 बजे हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपायुक्त अतुल शर्मा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी टीम के ऑनर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग सीजन 12 का विधिवत शुभारंभ किया। कहा कि मुझे अपने कॉलेज लाइफ की याद आ गई, पहले इतनी सुविधा नहीं होती थी लेकिन आज बहुत अच्छी सुविधा उपलब्ध है जिसका फायदा नई प्रतिभा को मिल रहा है, आगरा बैडमिंटन संघ इस अवसर को सभी खिलाड़ियों में बेहतर तरीके से पहुंचा रहा है, इसके लिए इसकी पूरी टीम और सदस्य बधाई के पात्र हैं।
इसके बाद विशिष्ट अतिथि जिला जज महेश नौटियाल (जिला जज) एवं डिप्टी कमिश्नर जीएसटी रितु सिंह ने पहली टाई के पहले मैच मिक्सड डबल्स के दोनों टीम के खिलाड़ियों और सभी निर्णायक मंडल के सदस्यों से परिचय प्राप्त प्राप्त कर पहली टाई का शुभारंभ कराया।
बता दें कि इस लीग में इस बार पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह लीग 6 दिनों तक खेली जाएगी, जिसका फाइनल मैच 29 दिसंबर दिन रविवार को खेला जाएगा। निर्णायक मंडल में एम पी भल्ला (चीफ रेफरी), संतोष कुमार तिवारी, वर्षा चाहर एवं प्रणव कुमार अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं।
24 दिसंबर दिन मंगलवार को पहली टाई अफसर स्मैशर्स और सैक कावेरी वॉरियर्स के बीच खेला गया। जिसके पहले मैच मिक्सड डबल्स में सैक कावेरी वॉरियर्स के राधा व आदित्य की जोड़ी ने अफसर स्मैशर्स के दिव्यांशी व विंसेट की जोड़ी को 2-1 से हराकर अपनी टीम को पहली जीत हासिल कराई।
दूसरे मैच 60+ डबल्स में अफसर स्मैशर्स के विकास आनंद व आदित्य व्यास की जोड़ी ने सैक कावेरी वॉरियर्स के मयंक कपूर व गुलाब की जोड़ी को 2- 1 से हराकर स्कोर 3- 3 से बराबर कर दिया।
तीसरे मैच अंडर – 17 डबल्स में अफसर स्मैशर्स के अर्पित व चंद्रकांत की जोड़ी ने सैक कावेरी वॉरियर्स के पंकज व शुभम की जोड़ी को 2- 1 से हरा कर अपनी टीम को 2 प्वाइंट की बढ़त दिला दी।
चौथे मैच में अफसर स्मैशर्स के अनुभव व अनिरुद्ध की जोड़ी ने सैक कावेरी वॉरियर्स के आनंदा सीनू व सार्थक की जोड़ी को 2- 1 से हराकर अपनी टीम को 7 प्वाइंट पे पहुंचा दिया।
पांचवें निर्णायक मैच 80+ डबल्स में सैक कावेरी वॉरियर्स के अमित उपाध्याय व वैभव छाबड़ा की जोड़ी ने अफसर स्मैशर्स के पवन मंगल व मनीष गुडवानी की जोड़ी को बहुत ही कड़े मुकाबले में 2-1 से हराया लेकिन अपनी टीम को टाई नहीं जीता पाए। अफसर स्मैशर्स ने ये टाई 8-7 से जीतने में कामयाब रही।
इस अवसर पर आगरा बैडमिंटन संघ के चेयरमैन विनोद सीतलानी, सचिव राहुल पालीवाल, कोषाध्यक्ष आसिफ अली, ऑर्गेनाइजर सचिव संजीव रावत, कन्वेनर निश्चल जैन, सह कोषाध्यक्ष पवन मंगल, टीम ऑनर हृदय नारायण सिंह, मीना तरकर, एच. एस. तरकर, दिनकर खनूजा, संजय कालरा, रुचि चौधरी, मयंक शर्मा, रवि जैन इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।